Dehradun: पुलिस का ऑपरेशन स्माइल, लोगो के मायूस चेहरों पर बिखेर रहा मुस्कान, गुमशुदा महिला व उनकी 02 नाबालिग बेटियों को किया परिजनों के सुपुर्द

Please Share
देहरादून: दून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि कोतवाली विकासनगर में दिनांक 20.4.2021 को वादी निवासी डांडा बस्ती जीवनगढ़, विकास नगर, जिला देहरादून के द्वारा अपनी पत्नी उम्र 31 वर्ष व दो पुत्रियां उम्र 11 वर्ष व 7 वर्ष, के बिना बताए घर से कहीं चले जाने तथा काफी तलाश करने पर न मिलने के संबंध में तहरीर दी थी, जिस पर थाना विकासनगर में मानव गुमशुदगी क्रमांक 09/ 24 पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु ऑपरेशन इस्माइल ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जानकारियां एकत्रित की गई एवं गुमशुदा को संभावित स्थानों पर तलाश किया गया। टीम द्वारा किए गए अथक प्रयास से गुमशुदाओ को सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा महिला ने बताया कि वह घर से बिना बताए अपनी दो बेटियों को साथ लेकर पति से अनबन होने के कारण अंबेडकर नगर, ज्वालापुर हरिद्वार चली गई थी। महिला व बच्चों को वापस पाकर परिजनों द्वारा ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए किया दून पुलिस का धन्यवाद।

You May Also Like