गैरसैण में उपवास पर हरीश रावत, देहरादून में शीतकालीन सत्र; बोले- समय आने पर जनता जवाब देगी

Please Share

चमोली: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज गैरसैंण पहुंचे हैं। पूर्व में घोषणा के अनुसार वे आज रामलीला मैदान में सांकेतिक उपवास पर हैं। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल-दमाऊं के साथ गैरसेंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग की।

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बयान दिया गया था कि गैरसेंण में वरिष्ठ विधायकों को ठंड लगने के कारण सत्र गैरसैंण में नहीं कराया जाएगा और आज से देहरादून विधानसभा में सत्र की शुरुआत हुई तो वहीं आज पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में धरने पर बैठे। धरने में पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व विधायक एपी मैखुरी, जीत राम, राजेन्द्र सिंह भंडारी, गणेश गोदियाल, कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी, सरिता आर्य, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत शामिल हैं।

गैरसैंण, जिला चमोली में विधानसभा सत्र आयोजित न किये जाने के विरोध में "सांकेतिक उपवास" कार्यक्रम में।

Posted by Harish Rawat on Wednesday, 4 December 2019

You May Also Like