अगर होम क्वारेन्टाईन व्यक्ति बाहर घुमते हुए नजर आएं, तो करें इन नम्बरों पर कॉल-ज़िलादिकारी ने दिए निर्देश

Please Share

देहरादून:  जिला ज़िलादिकारी, देहरादून डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज निर्देश जारी किए है जिसमे उन्होने कहा है कि “जैसा कि आपको अवगत ही है कि कोरोना वायरस का प्रसार निरन्तर बना हुआ है, जिसे नियंत्रित किये जाने हेतु संकमित व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन किया जा रहा है। कतिपय स्तरों पर होम क्वारेन्टाईन किये गये व्यक्तियों द्वारा निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की बात संज्ञान में आयी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना अपडेट: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, आज 6 कोरोना पॉजिटिव

अतः सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ प्रतिनिधियों एवं जन-सामान्य से अनुरोध है कि वे भी इस ओर सर्तक दृष्टि बनाये रखे और यदि कोई होम-क्वारेन्टाईन व्यक्ति नियमों का उल्लंघन अथवा बाहर खुला घुमते हुए नजर कआ तो उसकी सूचना जनपद में अवस्थित कोविड-9 कण्ट्रोल  रूम के निम्नोकित नम्बरों पर देने का कष्ट करें।”

  • आपदा कण्ट्रोल रूम – 01352729250 

  • पुलिस लाइन – 01352722142 

यह भी पढ़ें:22 मई 2020 को सुबह 11ः00 बजे देवस्थानम् बोर्ड की प्रथम बैठक, चारधाम यात्रा से जुडे लोगों की आजीविका पर चर्चा

You May Also Like

Leave a Reply