देहरादून में चारो तरफ धुँआ, बच्चे, बुजुर्ग सहित कई लोग बीमार

Please Share

देहरादून: दीपावली पर आतिशबाजी के अलावा मौसम के बदले मिजाज से भी प्रदूषण और अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दून के आसपास के इलाकों में दीपावली के बाद लगातर पिछले दो दिन से धुएं का गुबार छाया  हुआ है और आज भी मौसम में कुछ ख़ास बदलवान नही दिख रहा है। कई लोग तो प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर ही घर से बहार निकल रहे हैं। तो वहीं राज्य प्रदूषण बोर्ड भी लगातार प्रदूषण की मोनिटरिंग का रहा है और जहाँ तक प्रदूषण स्तर में कमी का सवाल है तो स्थितयों को सामान्य होने में अभि कुछ और वक़्त लग सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी हालत जस के तस

हैरान करने वाली बात ये है कि दीपावली से पहले ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से तमाम आदेश जारी किए जाने के बावजूद लोग दीपावली समेत अन्य पर्वों पर जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं। और इसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं।

You May Also Like