कश्मीर में आतंकी हमला, बौखलाए आतंकियों ने ली पांच मजदूरों की जान

Please Share

श्रीनगर: कश्मीर के कुलगाम के कतारसू में आतंकियों ने मंगलवार करीब रात 8:45 बजे कश्मीर से बाहर के पांच मजदूरों की हत्या कर दी। हमले में एक अन्य मजदूर जख्मी है जिसको अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  आतंकियों ने इस हमले को अंजाम उस समय दिया जब यूरोपीय सांसदों का एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है। इलाके में तलाशी अभियान छेड़ा गया है, सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भी इलाके में भेजा गया है।

गौरतलब है कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद यह पहली घटना है। जिसमें आतंकियों ने एक साथ इतने प्रवासी श्रमिकों को मार डाला हो। मारे गए श्रमिक पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बताए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को निशाना बना रहे है। इससे पहले भी आतंकियों ने एक नॉन-कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी। पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 6 ट्रक ड्राइवरों, समेत एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आए 6 मजदूरों की हत्या कर दी है।

You May Also Like