दलित मारपीट मामला: तीन गिरफ्तार, चार फरार

Please Share

मसूरी: सर्वणों और दलित के बीच मारपीट के बाद युवक जितेन्द्र की उपचार के दौरान देहरादून में मौत हो गई थी। सोमवार को थाना कैम्टी के बसाण गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र सेवक दास अनुसूचित युवक एक शादी समारोह में 26 अपैल को खाने को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिसमे दलित युवक घायल हो गया। देर रात युवक अपने घर पहुंचा जिसको प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग लाया गया। जहां डॉक्टर ने घायल युवक को देहरादून रेफर कर दिया। करीब सात दिनों बाद युवक की मौत हो गई। वहीँ शव को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नैनबाग में रखकर परिजनों द्वारा हंगामा कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई। जिस पर परिजनों ने एसडीएम धनोल्टी को दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सजा की मांग लेकर एक ज्ञापन दिया।

वहीँ मामले में एसडीएम रजा अब्बास और पुलिस द्वारा शेष आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आस्वाशन के बाद परिजनों ने शव का यमुना नदी में अंतिम संस्कार किया। सीओ नरेन्द्र नगर ने कहा कि, अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और चार लोग फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई हैं। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जायगा।

You May Also Like