मुख्य सचिव पहुंचे केदारनाथ धाम, किया आपदा पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पुलिस व प्रशासन की समीक्षा की। साथ ही निमार्ण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी की मौजूदगी में मुख्य सचिव ने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर तीर्थयात्रियों से वार्ता की और बेहतर यात्रा के संचालन के लिए तीर्थयात्रियों से सुझाव मांगे। उन्होंने मंदाकिनी व सरस्वती नदी तटों पर बन रही बाढ सुरक्षा दीवारों के साथ ही मेडिटेशन गुफा व मंदिर परिसर व रास्ते में लग रहे पत्थरों का भी निरीक्षण किया। इसके आलावा सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वहीं यात्रा प्रबन्धन के लिए उन्होंने पुलिस की सराहना की और सलाह दी कि आगे भी यात्रा को इसी तरह से संचालित करें, जिससे धाम के प्रति श्रद्वालुओं के दिलो-दिमाग पर अच्छी छाप पडे और भारी तादाद में श्रद्वालु बाबा के दर्शनों को पहुंचें।

You May Also Like