कांग्रेस में शामिल होंगे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र

Please Share

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आने लगीं हैं। बता दें कि वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे और विधायक मानवेंद्र सिंह कुछ दिन पहले ही बीजेपी से नाता तोड़ चुके हैं। और अब खबर है मानवेन्द्र सिंह  कांग्रेस में शामिल होंगे। उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर चर्चा का विषय था और 2018 में भी हर कोई बाड़मेर की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में इससे पहले कई गौरव औप संकल्प रैली हो चुकी हैं। बाड़मेर से विधायक मानवेंद्र बाड़मेर और पचपदरा में वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा से नदारद रहे। साथ ही मानवेंद्र ने पचपदरा में अलग से अपनी स्वाभिमान रैली बुलाई।

पिछले लोकसभा चुनाव में वसुंधरा की वजह से उनके पिता जसवंत सिंह को टिकट नहीं मिला था। तब वो निर्दलीय चुनाव लड़े थे और हार गए थे। तभी से मानवेंद्र पार्टी से खफा हैं। बता दें कि राजपूत वोटों पर मानवेंद्र की अच्छी पकड़ है, ऐसे में वो बीजेपी के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। इसके अलावा मानवेंद्र सिंह राजपूत समुदाय से आते हैं राजस्थान में इस समुदाय का अच्छा-खास वोटबैंक है जो कई सीटों पर हार-जीत का फैसला कर सकता है।

You May Also Like