डीआरडीओ ने किया हवा-से-हवा में मार करने वाली ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण

Please Share

नई दिल्‍ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्‍त्र का सफल परीक्षण किया। परीक्षण को सुखोई-30एमकेआई (Su-30MKI) लड़ाकू विमान से अंजाम दिया गया। विमान ने पश्चिम बंगाल के एक एयर बेस से उड़ान भरी थी।

अस्त्र मिसाइल ‘बीवीआर'(बियोंड विजुअल रेंज) एयर-टू-एयर मारक क्षमता वाली मिसाइल है जिसकी रेंज 70 किलोमीटर है। अस्त्र एक ऐसी मिसाइल है जो किसी भी मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है। इसे एक्टिव रडार टर्मिनल गाइडेंस ये लैस किया गया है।

You May Also Like