बजरंग दल और हिन्दू परिषद ने मंदिरों को तोड़ने के विरोध में किया प्रदर्शन

Please Share

देहरादून: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी में कट्टीपंथी मोहमद इलियास उर्फ मियां मिट्टू के भड़काने के उपरांत हिन्दू मंदिरों को तोड़ने के विरोध में पुतला जलाया गया । आज महानगर अध्यक्ष संजीव कुकरेजा के नेतृत्व में लैंसडोन चौक पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुये।

इस दौरान विभागाध्यक्ष कृपाल सिंह नेगी ने कहा कि पाकिस्तान में आये दिन हिन्दू बहन बेटियों का जबरन धर्मातरण कर निकाह करवा लिया जाता है । हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता है । इसके जीते – जाते उदाहरण गत दिनों में दिखाई दिये । भारत सरकार को भी इस हिंदू विरोधी मानसिकता के पाकिस्तान के रवैये को विश्व पटल पर रखने का अनुरोध किया । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने पाकिस्तान मुर्दाबाद , मिठू मियां मुर्दाबाद , इमरानखान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का पुतला जलाया । जिसमें विजेन्द्र सिंह नेगी , कृपाल सिंह नेगी , संजीव कुकरेजा , मनीष कुल्डियाल , मनोज , नरेश रावत , हितेश , संजय धीमान , बद्री विशाल , प्रतीक अरोड़ा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

You May Also Like