सीएम ने अग्निकांड प्रभावितों को बांटे 58 लाख के चैक

Please Share

उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रविवार को मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में पहुंचे। जहां उन्होंने आग प्रभावित सांवणी गांव के ग्रामीणों का हाल जाना। इस दौरान सीएम ने मोरी के लिए कई घोषणाओं के साथ आग से प्रभावित 47 परिवारों को 58 लाख 39 हजारो दौ सौ की धनराशि के चैक वितरित किए।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मोरी ब्लॉक के अग्निकांड से प्रभावित हुए सांवणी गांव के ग्रामीणों के लिए जखोल में जनता दरबार का आयोजन किया गया। साथ ही उन्होंने हैली से हवाई सर्वे कर आग से जलकर राख हुए सांवणी गांव का बारीकी से जायजा लिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि जो घटना घट गई हमें उससे सबक लेना चाहिए और हिम्मत रखकर नए जीवन व्यतित करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर आग से प्रभावित हुए 47 परिवारों को 58 लाख 39,200 रूपये के चैक वितरित किए। वहीं पार्टी फंड से प्रत्येक परिवार को 10-10 हजार रुपए टीन सैट बनाने के लिए देने की बात कही। सीएम रावत ने कहा कि सरकार की ओर से ढ़ाई लाख रूपये से कम आये वाले परिवार को निशुल्क गैस कनैक्शन दिया जा रहा है। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने प्रभावित परिवारों को 100 रजाई वितरित की। जबकि यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने प्रभावित परिवारों को खाद्यान समाग्री मुहैया कराने की बात कही। मोरी के जखोल पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मोरी क्षेत्र में हर साल आगजनि की घटनायें हो रही है। जिससे कई गरीब परिवार बेघर हो रहें है तो कई मवेशी सहित जनहानी हो रही है। उन्होंने डीएम जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को मौके पर ही निर्देश दिए कि वह कमेटी गठित कर आग के कारणों का पता लगायें

सीएम ने की पांच घोषणायें

1. फिताड़ी- सावणी- सटुड़ी मोटर मार्ग स्वीकृति
2. सांकरी -तालुका- ओसला मोटर मार्ग की स्वीकृति
3. जखोल में हैलीपैड का निर्माण
4. जखोल में एलोपैथिक चिकित्सालय
5. जखोल में जिला सहकारी बैंक की स्थापना

 

You May Also Like

Leave a Reply