चिन्यालीसौड़-गौचर के लिए हेली सेवा की आज से हुई शुरुआत

Please Share

देहरादून:उत्तराखंड में चिन्यालीसौड़-गोचर के लिए हेली सेवा  की आज से शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सहस्त्रधारा हेलीपेड से हेली सेवा को हरी झंडी दिखाकर योजना का  शुभारंभ किया। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई इस हेली सेवा से घंटो का सफर अब मिनटों में होगा दून से चिन्यालीसौड़ के लिए 30 मिनट जबकि गोचर के लिए केवल 40मिनट लगेंगे।

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हैली सेवा शुरू होने से दूरस्थ क्षेत्रों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। यह राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़ का किराया 3320 रुपये और सहस्रधारा से गौचर का किराया 4120 रुपये तय किया गया है। कंपनी अपने छह सीटर हेलीकॉप्टर से नियमित सेवा प्रदान करेगी। इसके बाद देहरादून से नई टिहरी और श्रीनगर के बीच भी हेलीसेवा संचालित किए जाने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर के मुताबकि नई टिहरी और श्रीनगर हेलीपैड पर हैलीपॉड बनाए जाने का काम अंतिम चरण में है। पर्वतीय क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं के समय यह सेवा बहुत ही लाभप्रद होगी। सीएम ने कहा कि हैली सेवाओं के शुरू होने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह रहेगा उड़ान का समय 

  • चिन्यालीसौड़  के लिए  :    सुबह 30 बजे, दोपहर 11.10 बजे
  • ’  चिन्यालीसौड़ से वापसी  :    सुबह 20 बजे, दोपहर 12.0 बजे
  • गौचर के लिए     :     सुबह 10 बजे, दोपहर 12.50 बजे
  • गौचर से वापसी    :     सुबह 10 बजे, दोपहर 01.50 बजे

You May Also Like