परिवार के साथ वोट देने पहुंचे केजरीवाल

Please Share

नई दिल्ली: 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान किया जा रहा है। दिल्ली के 1 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे। यह चुनाव दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वह चुनाव जीते तो यह उनकी तीसरी जीत होगी। इसी के तहत आज वह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। हालांकि इस दौरान उनकी बेटी साथ नहीं थी।

मतदान केंद्र जाने से पहले केजरीवाल ने घर पर पूजा की और बेटे की जीत के लिए उनकी मां ने उन्हें तिलक लगाया और प्रसाद खिलाया।इसके बाद केजरीवाल ने मां के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने पिता से भी आशीर्वाद लिया।इसके बाद केजरीवाल की बेटी को छोड़कर उनके पूरे परिवार ने साथ में पोलिंग बूथ जाकर वोट किया। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

You May Also Like