मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जिलाधिकारियों को सख्त फरमान, रोज़ाना 2 घंटे जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का करें तुरंत निस्तारित

Please Share
देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय सुनिश्चित करें। नियमित रूप से अपने जनपद के विधायकगणो से बैठक कर यथासंभव जनसमस्याओ का समाधान करेंगे और इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे।

यह भी पढ़ें: Video: साहसिक पर्यटन की गतिविधियों का विस्तार हो, पर्यटन गतिविधियों को संचालित करना है और कोविड गाईडलाईन का पालन भी: मुख्यमंत्री तीरथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में न बैठकर अपने मूल कार्यालय में बैठें। ताकि आगंतुक आम जनता को कष्ट न हो। आम जनता की जिलाधिकारी तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित हो।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक दिन 2 घंटे जिलाधिकारी जनता से मिलकर उनकी समस्या सुनेंगे और तुरंत निस्तारित करेंगे। जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये।

यह भी पढ़ें:  कोरोना बुलेटिन: उत्तराखंड में 1233 नए कोविड-19 मरीज़, 3 लोगों की मौत, देहरादून में अब 27 कंटेनमेंट जोन

You May Also Like