हिंदू नववर्ष के साथ चैत्र नवरात्रि आज से शुरू, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Please Share

देहरादून: हिंदू नववषर्ष विक्रम संवत 2075 के साथ चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ आज रविवार से हो गया है। नवरात्र के पहले दिन देवी मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्रों में देशभर के मंदिर सजाए गये हैं, जहां पूरे 9 दिन मां के सभी रूपों की पूजा की जायेगी। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड में भी सुबह से ही मंदिरों में लोगों का तांता लगा हुआ है।

श्रद्धालू पूजा-अर्चना कर धूमधाम से चैत्र नवरात्री व नव संवत्सर का स्वागत कर रहे है। भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना कर शंख ध्वनी से मंदिर गुंजायमान है। श्रद्धालू सुबह से ही मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की मन्नतें मॉग रहे है।

आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि आज से यानि 18 मार्च से शुरू हो गया है। यह हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हिन्दू परंपरा के अनुसार इन 9 दिनों का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है।

You May Also Like

Leave a Reply