हंगामे के चलते लोकसभा 2 बजे तक स्थगित, टीडीपी के 12 सदस्य निलम्बित

Please Share

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सांसदों के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही पहले 12:00 बजे और बाद में 2:00 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने टीडीपी के 12 सांसदों को 4 दिनों के लिए निलंबित कर दिया। सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद अन्नाद्रमुक और टीडीपी के सांसद सदन के बीचों-बीच आ गए। यह सांसद सदन मेंवी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। स्पीकर ने उन सांसदों का नाम लेते हुए कहा कि आप लोगों ने जानबूझकर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम किया है। सस्पेंड किए जाने के बाद भी ये सांसद सदन में मौजूद रहे और कागज लहराते रहे।

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि आप लोगों को सत्र के बचे हुए 4 दिनों की कार्यवाही से बाहर किया जा रहा है। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसके पहले, बुधवार को भी 26 सांसदों को स्पीकर ने 5 दिनों के लिए सस्पेंड किया था।

You May Also Like