CAA-NRC के विरोध में मेट्रो स्टेशन की नीचे बैठीं महिलाएं

Please Share

नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के चलते राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग का प्रदर्शन शुरू हो गया है। यमुनापार के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे शनिवार देर रात से ही महिला प्रदर्शनकारियों ने रोड नंबर 66 की एक सड़क को यातायात के लिए रोक दिया है। महिलाएं बीच सड़क में बैठकर प्रदर्शन करने लगी। शनिवार देर रात अचानक से महिलाओं के सड़क पर आने के पीछे कोई एक कारण नहीं बताया जा रहा है। यहां भी इस प्रदर्शन का कोई एक लीडर नहीं है और न ही कोई एक ग्रुप है, जो इस  प्रदर्शन को लेकर एक राय दे सके।

जाफराबाद में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में से एक ने बताया कि शनिवार शाम को पहले जाफराबाद, कर्दम पुरी आदि इलाकों में पिछले लगभग डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे इस बीच  महिलाओं ने पुलिस से रविवार सुबह 11 बजे होने वाले पैदल मार्च के लिए इजाजत मांगी थी. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने पुलिस से यह आवेदन किया था कि हमें यहां से पैदल मार्च करते हुए राजघाट तक जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा आदि का हवाला देते हुए इजाजत देने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से महिलाएं जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे एकत्र हो गईं और अब हम सब यहां सड़क पर ही धरना करने लगे।

You May Also Like