बॉलीवुड कलाकार ने मुख्यमंत्री को दी नसीहत; कहा- ‘भेजी इन कनके चलोलो राज-काज’

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड मूल के बॉलीवुड कालाकार हेमंत पांडे ने सीमान्त जिला पिथौरागढ़ के महाविद्यालय में किताबें उपलब्ध ना होने को लेकर सीएम, कुलपति और छात्रों को एक विडियो सन्देश जारी किया है। यह सन्देश उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दिया है।

अपने इस दो मिनट के सन्देश में हेमंत ने हिंदी के साथ-साथ कुमाऊँनी भाषा का भी प्रयोग किया है। अपने इस सन्देश में उन्होंने कहा कि, सीमान्त जिले के महाविद्यालय की लाइब्रेरी में छात्रों को किताबें उपलब्ध नहीं है, जो दुःख की बात है और जो कुछ किताबें हैं भी तो वो कई साल पुरानी हैं। जिससे गरीब छात्रों के लिए यहाँ किताबें उपलब्ध ना होना एक बहुत बड़ी समस्या है। कुलपति से जल्द इस मामले में उन्होंने समाधान की बात कही है। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा है कि आप इतने शीर्ष पद पर बैठे हुए हैं पिछले कई दिनों से पिथौरागढ़ में छात्र लाइब्रेरी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जल्दी इस मामले का समाधान करें। इसके अलावा उन्होंने छात्रों से कहा कि, इस आन्दोलन में मैं आपके साथ हूँ।

You May Also Like