सीलिंग में मिली बड़ी राहत, विरोध बरकरार

Please Share

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में उठा सीलिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि सीलिंग से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। डीडीए की शुक्रवार को एलजी हाउस में हुई बैठक में लोगों को राहत देने के लिए तीन बड़े फैसले किए गए। बैठक में FAR (फ्लोर एरिया रेश्यो) में बदलाव को मंजूरी दे दी गई है। साथ ही 12 मीटर से चौड़ी सड़कों पर बने गोडाउन को नियमित करने का फैसला किया गया है। बैठक में FAR को 180 से 300 कर दिया गया है। यह सीलिंग से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। FAR बढ़ने के कारण अब बेसमेंट भी सीलिंग के दायरे से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा कन्वर्जन चार्ज पर पेनल्टी 8 गुना घटा दी  गई  है।  बैठक में आप और बीजेपी के नेताओं के साथ डीडीए के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे। नेताओं में सोमनाथ भारती, एसके बग्गा, विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा शामिल हैं।

सीलिंग का विरोध है बरक़रार

सीलिंग से राहत की कोशिशों के बावजूद व्यापारी आज से दिल्ली बंद का पहले ही एलान कर चुके हैं । व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई ) ने सीलिंग के विरोध में 72 घंटे के दिल्ली बंद की घोषणा की है। लिहाजा दो, तीन और चार फरवरी को दिल्ली का व्यापार पूरी तरह से बंद रहेगा।

You May Also Like

Leave a Reply