उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त, कोरोना के लिए गए यह बड़े फैसले

Please Share

देहरादून: कोरोना को चलते आज सचिवालय में कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी जिसमें कोरोना से लड़ने के लिये कई बड़े फैसले लिये गए।

उत्तराखंड कैबिनेट के फैसली इस प्रकार से हैं।

  • कोरोना वायरस को लेकर विस्तृत रूप में सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो की चर्चा की गई

  • जो लोग विदेश से आ रहे उस को लेकर चर्चा की गई

  • सभी विधायक अपनी विधायक निधि से 15 – 15 लाख की राशि सीएमओ को देंगे कोरोना से बचाओ को लेकर देंगे। इस धनराशि से दवाइयों, उपकरणों के साथ ही प्रदेश भर में आइसोलेशन वार्डों की व्यवस्था की जाएगी।

  • 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मॉल भी बंद रहेंगे

  • हर दिन मुख्यसचिव कोरोना को लेकर मॉनेटरिंग करेंगे

  • स्टेडियम के साथ कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मंडल के गेस्ट हाउस का भी उपयोग पड़ने पर किया जाएगा

  • कोरोना वायरस को लेकर 10 करोड़ रुपये का बजट और किया गया जारी

  • आरक्षण में रोस्टर पर कैबिनेट की उप समिति ने कैबिनेट के समक्ष रखी रिपोर्ट

  • रोस्टर में नए सिरे से किया गया बदलाव

  • रोस्टर में पहले पद को किया गया एससी एसटी के लिए तय

  • जरनल की जगह रोस्टर में पहला पद किया गया sc-st

  • वित्तीय प्रबंधन के लिए सरकार एक अर्थशास्त्री नियुक्त करेगी। इनका वेतन बातचीत कर किया जाएगा निर्धारित।

उत्तराखंड में अबतक कोरोना से संक्रमित एक मरीज है। 83 यह लोग है जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 29 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। जिसमें 28 सैंपल नेगेटिव और 1 सैंपल कोरोनावायरस को लेकर पॉजिटिव पाया गया है।

You May Also Like

Leave a Reply