जीएसटी (GST) विभाग की बड़ी कार्यवाही, रियल एस्टेट प्रापर्टी एजेंट के ऑफिस में छापेमारी, 21 लाख 28 हजार रुपये की नकदी बरामद

देहरादून: जीएसटी (GST) विभाग देहरादून को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैआज राजधानी देहरादून में सेंट्रल जीएसटी (GST) डिपार्टमेंट द्वारा सुचना मिलने पर रियल एस्टेट प्रॉपर्टी एजेंट M/s रियलिटी स्टूडियो के ऑफिस (शुभ दृष्टि टॉवर, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून) पर छापेमारी कर 21 लाख 28 हज़ार रूपए की नकदी बरामद की गयी। रियल एस्टेट प्रॉपर्टी एजेंट द्वारा उचित दस्तावेज मुहैया न कराने पर जीएसटी डिपार्टमेंट द्वारा यह मामला आईटी (IT) डिपार्टमेंट को सौंपा गया।
वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के इतनी अधिक मात्रा में धनराशि रखने पर जीएसटी (GST) डिपार्टमेंट द्वारा बरामद धनराशि को सीज किया गया।