भू-स्खलन के चलते 18 घण्टों से केदारनाथ हाईवे बंद, दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें

Please Share

केदारनाथ: केदारनाथ हाईवे पिछले 18 घण्टों से बंद चल रहा है। तिलवाडा के समीप लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते पूरी पहाड़ी का मलबा सड़क पर आ गिरा है, जिसके चलते मार्ग बन्द पड़ा हुआ है। वहीं बांसवाडा, डोलिया देवी मंदिर व काकड़ागाड़ में भी राजमार्ग बार-बार मलबा आने से बन्द हो रहा है। जिसके चलते तीर्थयात्रियों समेत स्थानीय लोगों को भी आवागमन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

तिलवाड़ा के समीप पहाड़ी से आ रहे भारी मलबे के कारण बीती रात करीब आठ बजे हाइवे बन्द हो गया था हालांकि राजमार्ग विभाग द्वारा मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें व एक पोकलैण्ड मशीन भी लगाई गई है, लेकिन यहां पहाड़ी लगातार दरक रही है जिससे काम करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं जिलाधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर मार्ग को खोलने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। साथ ही जाम में फंसे राहगीरों को फल, पानी की बोतलें व लंच पैकेट वितरित करने के निर्देश भी आपदा प्रबन्धन विभाग को दिये गये। मार्ग अवरूद्ध होने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं जिसके बाद प्रशासन ने अब पुलिस को यातायात को डायर्वट करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही अधिकारियों को भी मौके पर तैनात रहने के लिए कहा है। वहीं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीश शर्मा ने बताया कि मार्ग खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कुछ दिक्कतें आ रही हैं। लेकिन जल्द ही मार्ग को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।

 

You May Also Like