उत्तराखंडः खाई में गिरा बारात का वाहन, 12 घायल, एक की मौत

Please Share

लोहाघाट: गुरुवार को बाराकोट के रैधाव से लोहाघाट के मचपीपल गांव में बारात गई थी। रात को बारात वापसी के समय करीब 9 बजे मैक्स यूके 03 टीए 0046 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वाहन गल्लागांव में कालशन मंदिर के पास हुआ। जहां वाहन करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। विकासखंड बाराकोट में गल्लागांव के पास वाहन के खाई में गिरने से 12 लोग घायल हो गए। जबकि एक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मैक्स में सवार सब लोग बरात से वापस आ रहे थे। प्रशासन और पुलिस ग्रामीणों के साथ बचाव में राहत बचाव कार्य किया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लोहाघाट लाया गया, जिसमें चंदन अधिकारी (18) पुत्र रंजीत अधिकारी निवासी रैघाव की मौत हो गई। गंभीर घायल किशोर सिंह पुत्र मानसिंह 19 वर्ष निवासी रैगांव, सौरभ सिंह पुत्र नारायण सिंह 16 वर्ष निवासी रैगांव, गिरधर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बकरिया झूला बाराकोट, सूरज सिंह पुत्र हरी सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी रैगांव, पूरन सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी रैगांव, दिलीप सिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 21 निवासी रैगांव, कृष्ण अधिकारी 16 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी रैगांव, सूरज सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह 16 वर्ष निवासी रैगांव उपरोक्त सभी तहसील बाराकोट निवासी है। सामान्य घायल नीरज सिंह पुत्र बहादुर सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी रैगांव बाराकोट, पानसिंह पुत्र दीवान सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बकरिया झूला बाराकोट, राजू अधिकारी पुत्र नारायण सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी रैगांव बाराकोट, बलवंत सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बकरिया झूला बाराकोट हैं।

You May Also Like