ऊधमसिंह नगर एनएच-74 घोटाला: 35 किसान अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर, सर्च ओपरेशन जारी

Please Share

उत्तराखंड: करोड़ों के एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के 35 आरोपी किसान अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि इनमें से 12 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट तक जारी हो चुकें हैं।

दरअसल ऊधमसिंह नगर के एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले में ऊधमसिंह नगर के तत्कालीन एडीएम (वित्त) प्रताप शाह ने 10 मार्च 2017 को पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद जांच के लिए शासन स्तर पर एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी ने इस घोटाले में पीसीएस अधिकारी, राजस्व कर्मियों एवं किसानों समेत 27 लोगों को गिरफ्तार किया था। बावजूद इसके अब भी इस घोटाले में नामजद 35 आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

अगर फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो जाए तो आरोपियों के खिलाफ एक साथ गवाहों के बयान दर्ज कराए जा सकते हैं। इससे गवाहों को बार-बार नैनीताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे न्यायालय में मामले की सुनवाई में भी तेजी आएगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

You May Also Like