पालिका प्रशासन की लापरवाही से बिगड़ी माल रोड की हालत: भाजपा मंडल अध्यक्ष

Please Share
मसूरी: माल रोड की बिगड़ती हालत को लेकर मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पटवाल ने पालिका प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन द्वारा मालरोड में एयरटेल की केबल को बिछाने के लिए खुदाई करने की अनुमति दी गई। वह उसको दोबारा बनाने के लिये पालिका द्वारा कम्पनी से 30 लाख रूपये भी जमा करवाये गए। लेकिन वर्तमान में मालरोड की हालत काफी खराब है और जगह-जगह गड्डे हो गए हैं। वहीँ निर्माण सामग्री भी सडक पर फैली हुई है, जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है। साथ ही दो पहिया वाहन फिसल रहे हैं और उसमें सवार लोग चोटिल हो रहे हैं। परन्तु इस ओर ना तो पालिका प्रशासन देखने को तैयार है और ना ही कम्पनी के ठेकेदार।
उन्होने कहा की एयरटेल कंपनी से खुदी हुई रोड की मरम्मत करने को लेकर 30 लाख रूपए पालिका द्वारा जमा कराए गए है परंतु केबल डालने वाले ठेकेदार पर अनैतिक दबाव बनाकर खुदी हुई रोड पर मरम्मत करने का काम किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द पूरे मामले को लेकर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी से वार्ता करेंगे उन्होने कहा कि उनके द्वारा पालिका में सहायक अभियंता रमेश बिष्ट और एयरटेल के ठेकेदार के साथ माल रोड का निरीक्षण कर मांग की गई कि जल्द से जल्द माल रोड में हो रहे गड्ढों को भरा जाए। जिससे कि आने वाले सीजन में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

You May Also Like