निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव की सभी तैयारियां सम्पन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी

Please Share
बागेश्वर: जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के बाद जनपद में आदर्श आचार संहिता पूर्ण रुप से लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 सात चरणो में होगा जिसके प्रथम चरण 11 अप्रैल, 2019 को जनपद में मतदान होना है तथा 23 मई, 2019 को मतगणना की जायेगी। उन्होने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2019 को  सफलता पूर्वक निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है, जिसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर अधिकारियों की तैनाती की गयी है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि संसदीय क्षेत्र 03-अल्मोड़ा (अ.जा) के अन्तर्गत आने वाली विधान सभा क्षेत्र 46-कपकोट, 47- बागेश्वर (अ.जा) के लिए रिटर्निग आफिसर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नुक्त करे गए है।
उन्होंने बताया कि वर्स 2011 की जनगणना के अनुसार जनपद की कुल जनसंख्या 259858 है, 31 जनवरी, 2019 को अन्तिम प्रकाशन के समय विधान सभा क्षेत्र 46-कपकोट में 48441 पुरुष, 47589 महिला कुल 96030 व 47- बागेश्वर (अ.जा) में 57203 पुरुष, 55112 महिला कुल 112315 मतदाता है। इस प्रकार विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में पुरुष मतदाताओ की संख्या 105644 व महिला मतदाताओ की संख्या 102701 है इस प्रकार कुल मतदाताओ की संख्या 208345 है, तथा 18-19 आयु वर्ग के पुरुष मतदाता 2366 व महिला मतदाता 1554 है इस प्रकार कुल मतदाता 3920 है।  इसी प्रकार 46-कपकोट व बागेश्वर में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 2261 है। जिला निर्वाचन अधिकारी नें अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में दिव्यांग मतदाताओ को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने के लिये जनपद एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार नोडल अधिकारियो की नियुक्ति की गयी है।
  46 विधान सभा क्षेत्र कपकोट व 47 बागेश्वर में अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलो की संख्या 33 है। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में शैडो एरिया की संख्या 37 है। विधान सभा क्षेत्र कपकोट व बागेश्वर में 0 से 1 किमी तक पैदल मतदेय स्थलो की संख्या 126, 01 से अधिक किन्तु 03 किमी तक 194, 03 से अधिक किन्तु 05 किमी तक 27, 5 से अधिक किन्तु 07 किमी तक 17, 07 से 10 किमी तक 5, 10 किमी से 12 किमी तक 01 है इस प्रकार सर्वाधिक दूरस्थ मतदेय स्थलो में 01- रा0 उ0मा0 विद्यालय बोरबलंडा 12 किमी व 23- प्रा0 वि0 दाबू 06 किमी है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन के लिये जनपद में 19 नोड़ल अधिकारी तथा 16 प्रभारी अधिकारियो की नुक्ती की गई है।

You May Also Like