बारिश के कारण घरों में पहुंचा पानी और मलवा, सूचना के बाद भी प्रशासन नींद में

Please Share
अल्मोडा: मानसून भले ही आने में देरी हो, लेकिन, पहाडों में बारिश का कहर बरपना शुरू हो गया है। अल्मोडा जिला मुख्यालय से करीब 95 किलोमीटर दूर चैखुटिया तहसील में मूसलाधार बारिश से चैखुटिया बाजार में नाले, गधेरे उफान पर आ गए। देखते-ही-देखते पानी और मलवा लोगों के घरों व दुकानों के अन्दर घुस गया। चैखुटिया बाजार में भी पानी घुसने से सडक नदी में तबदील हो गयी।
इतनी बडी तबाही होने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। जबकि चैखुटिया बाजार से चंद दूरी पर एसडीएम कार्यालय मौजूद है। जब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तो लोगों का गुस्सा फूट पडा और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, बारिश के कारण पानी और मलवा दुकानों व घरों में आ गया, लेकिन प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई भी प्रशासन का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

You May Also Like