पिकनिक मनाने गया छात्र हुआ घायल, परिजनों ने स्कूल पर दर्ज कराया मुकदमा

Please Share

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में निजी स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही का मामला सामने आया है। बीते रोज खटीमा के सिटी कान्वेंट स्कूल टीम के साथ पिकनिक पर बरेली गए कक्षा 6 के छात्र राहुल महर अज्ञात कारणों से पिकनिक के दौरान गम्भीर घायल हो गए थे।  घायल छात्र के परिजनों के अनुसार इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी।

स्कूल प्रबंधन चुपचाप घायल बच्चे को घर के बाहर छोड़ बिना कोई जानकारी दिए चले गए। इसको लेकर परिजनों ने स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने घायल बच्चे को नागरिक चिकित्साल खटीमा में इलाज के लिए भर्ती कराया है। घायल बच्चे के पिता के अनुसार एक तो स्कूल ने बच्चे के घायल होने की जानकारी नहीं दी। उनका आरोप है कि इसकी जानकारी लेने जब वे स्कूल पंहुचे, तो स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ बदसलूकी कर दी। जिसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर भी दी है। पुलिस की मानें तो उनको घायल बच्चे के पिता की ओर से तहरीर मिली है। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बड़ा सवाल यह है कि आखिर जब निजी स्कूल भारी-भरकम फीस लेते हैं, तो फिर बच्चों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं ले सकते।

You May Also Like