बागेश्वर में सड़कों की हालत बेहद ख़राब, जान पर खेल कर आवाजाही को मजबूर

Please Share

बागेश्वर: जनपद के कपकोट ब्लॉक में सड़को की हालत बेहद ख़राब है। कपकोट में इन डेंजर सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सबसे खस्ताहाल सड़क कपकोट तहसील के अनर्सा-कन्यालीकोट मोटर मार्ग की है। जोकि वर्ष 2010 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी। कई साल तो यहाँ डामरीकरण में लग गए और जब डामरीकरण हुआ भी तो घटिया दर्जे का। जो कि एक ही साल में पूरी सड़क से उतर गया।

यहाँ हालत ऐसी हो गयी कि अब सड़क में गड्डे हैं या पूरी सड़क गड्ढो में है ये पता करना मुश्किल है। ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार जिला प्रशासन और सम्बंधित विभाग को सड़क की समस्या से अवगत कराया लेकिन, आजतक समाधान नहीं हुआ। मजबूरन स्कूली बच्चे ग्रामीण इस मार्ग से अपनी जान जोखिम में डालकर सफ़र करने को मजबूर हैं। इस सड़क में वाहनों का बरसात में चलना किसी खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में ग्रामीणो ने चेतावनी दी कि, जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर हो जायेंगे।

You May Also Like