आज़ादी के 70 साल बाद भी उत्तराखंड के इस क्षेत्र में नही पहुंची सड़क, शासन-प्रशासन बेसुध

Please Share

थत्यूड (जौनपुर):  आजादी के 70 साल बाद भी जौनपुर के पत्थर खंड मध्ये आलूचक फिडोगी का डांडा गाँव सड़क से वंचित है। यहाँ  के किसान नगदी फसल अपने सर पर लाद कर लाते हैं। और यदि कोई बीमार हो जाये तो उसे तीन चार किलोमीटर चढाई चढ़कर डंडी पर लाना पड़ता है।  और कभी-कभी तो बीमार व्यक्ति को सड़क तक लाते-लाते ही वह दम तोड़ देता है।

यहाँ के किसान महाबीर सिंह, उमेद सिंह सिनवाल कुलबीर सिंह पुर्व प्रधान आदि का कहना है कि उन्होंने शासन प्रशासन से इस समस्या को लेकर शासन-प्रशासन से  कई बार लिखित तथा मौखिक रूप में गुहार लगाई है।  लेकिन अधिकारी और सरकार इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। जिस कारण गाँव निवासी यहाँ से पलायन करने को मजबूर हैं कुछ लोगों ने पलायन करना तक शुरू कर दिया हैं।

गाँव वासियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस ओर अपना रवैय्या  साफ नही करती है तो जल्द ही एक उग्र जनआंदोलन किया जाएगा।

You May Also Like