विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने दिया स्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा और नियुक्तियों की भी हो जांच

Please Share
देहरादून: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में चल रहे विधानसभा अध्यक्ष के बेटे को उपनल से नौकरी का मामला अब नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। उपनल के जरिए नौकरी मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।  सवालों और आरोपों से परेशान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की वे इस तरह तरह के वेबुनियाद आरोपों से दुखी हैं ।  उनहोंने बताया की उनके बेटे ने इस्तीफा दे दिया है । 
उपनल के जरिए जल संस्थान में नौकरी पाने वाले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। यह खुलासा खुद प्रेमचंद अग्रवाल ने किया है। साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण को उनकी छवि बिगाड़ने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि पहले 21000 लोग उपनल के जरिए नौकरी पा चुके हैं। उन लोगों की पृष्ठभूमि की जांच आज तक नहीं की गई। लेकिन उनके बेटे के मामले में जानबूझकर उनको निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा योग्य और क्वालिफाइड है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में माहौल बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए उनके बेटे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 3 दिन पहले ही पीयूष अग्रवाल जल संस्थान से इस्तीफा दे चुके हैं।

You May Also Like

Leave a Reply