चैंपियन मैरीकॉम पहुंची मसूरी, मसूरी की प्रसंशा के साथ दिया युवाओं और महिलाओं को ख़ास सन्देश..

Please Share

मसूरी: छः बार विश्व बॉक्सिंग चैंपियन रही एमसी मैरीकॉम अपने परिवार के साथ दो दिवसीय दौर पर पहाड़ो की रानी मसूरी पहुंची। जहाँ मैरी कॉम ने एक होटल में प्रेस वार्ता की। उन्होंने  कहा कि वे मसूरी पहली बार आई हैं, मसूरी एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है। यहाँ का मौसम बहुत ही अच्छा है, यहाँ आकर सूकून मिला है।

उन्होंने कहा कि ओलम्पिक की तैयारी शुरू हो गयी है और आने वाली सभी चैंपियनशिप में वे अच्छा करने की कोशिश करेंगी। युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए मैरी कॉम ने कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जाना चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें। एक बार सफलता नही मिली तो बार-बार प्रयास करें।

उन्होंने महिलाओं को दिए सन्देश में कहा कि, वे बॉक्सिंग सीखें यह आत्मसुरक्षा के साथ ही कैरियर के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए कड़ी मेहनत व सच्ची लगन होनी बहुत जरूरी है, तभी सफलता मिलती है, जिसका उदाहरण मैं स्वयं हूँ।

You May Also Like