अस्पताल के ICU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दम घुटने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

Please Share

जयपुर: राजस्थान के जेके लोन अस्पताल में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अस्पताल की पहली मंजिल पर मौजूद आइसीयू में शॉर्ट सर्किट हुआ। इस दौरान दम घुटने से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वार्ड में 25 बच्चें मौजूद थे।

दरअसल, जयपुर में बच्चों के सरकारी अस्पताल में सोमवार सुबह 3 बजे अचानक आग लग गई। अस्पताल के प्रथम तल के आईसीयू वार्ड में एक कमरे में शॉर्ट सर्किट से धमाका हुआ। जब आग लगी तो करीब 25 बच्चे उस वार्ड में थे।  अस्पताल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बच्चों को निकालकर तीसरे मंजिल पर स्थित आइसीयू में शिफ्ट किया। इस दौरान दम घुटने की वजह से मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची हरियाणा के फिरोजपुर निवासी तसमीन बताई जा रही है। बच्ची 20 दिन से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि, कुछ बच्चों की तबीयत गम्भीर बनी हुई है। अग्निशमन की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

You May Also Like