अपर मुख्य सचिव के स्टिंग मामले में हुई समाचार प्लस के सीईओ उमेश जयकुमार की गिरफ्तारी

Please Share

देहरादून: पुलिस ने समाचार प्लस चैनल के सीईओ उमेश जयमुकार को गिरफ्तार किया है। उन पर उनके की चैनल में काम करने वाले पत्रकार आयुष गौड़ ने दबाव बनाकर फर्जी स्टिंग करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि स्टिंग नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस की मदद से समाचार प्लस चैनल के सीईओ और मालिक उमेश जय कुमार को गाजियाबाद से यूपी पुलिस के संयुक्त आॅप्रैशन में गिरफ्तार किया। पत्रकार आयुष गौड़ ने जो तहरीर दी है। उसमें कहा गया है कि उमेश जय कुमार उनके जरिए अपर प्रमुख सचिव ओम प्रकाश का स्टिंग कराया था। साथ ही मुख्यमंत्री का स्टिंग कराने की भी तैयारी थी।

स्टिंग नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात को भी पुलिस ने शामिल किया है। जांच में पुलिस ने उमेश जय कुमार के घर से पेट ड्राइव और दूसरे तरह के उपकरण भी बरामद किए हैं। इसके अलावा करीब 40 लाख की नकदी और कुछ विदेश मुद्रा भी बरामद की है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के चर्चित अधिकारी मृत्यूंजय मिश्रा का नाम भी शामिल है। इसके अलावा दो इस मामले में दो अन्य नामजद लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है ।

You May Also Like