श्राइन बोर्ड: अपनी ही पार्टी के फैसलों से नाराज़ सुब्रमण्यम स्वामी सरकार को कल कोर्ट में देंगे चुनौती

Please Share

नई दिल्ली:  राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी श्राइन बोर्ड के फैसले खिलाफ कल उत्तराखंड के हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी बोले कि कल मैं राज्य सरकार को राज्य के मुख्य मंदिरों को संभालने के लिए राज्य सरकार के अधिनियम को खत्म करने की मांग करने के लिए रिट याचिका के साथ उत्तराखंड कोर्ट में जाऊंगा। क्यों कि यह अधिनियम पूरी तरह से शरारती, असंवैधानिक और हिंदुत्व की विचारधारा के खिलाफ है। सरकार का काम मंदिरों को चलाना नही है। इसीलिए वो अपनी ही पार्टी के खिलाफ अदालत में केस लड़ेंगे। और तीर्थपुरोहितों के साथ हो रही ना इंसाफी के खिलाफ अपनी ही सरकार के फैसलों का विरोध करेंगे।

You May Also Like