आबकारी से 19 सौ करोड़ राजस्व की प्राप्ति, 36 प्रतिशत की ग्रोथ, ओवररेटिंग पर उठाये सख्त कदम: पन्त

Please Share

अल्मोड़ा: सूबे के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत इन दिनों अल्मोडा दौरे पर हैं। अल्मोडा पहुंचे मंत्री ने कहा कि, शराब के कारोबारियों के साथ उनकी कोई भी सहानुभूति नहीं है। इसलिए शराब के दाम में बढ़ोतरी की गई है।

उन्होंने कहा कि, प्रदेश में आबकारी से 19 सौ करोड़ के राजस्व की प्राप्त हो रही है। ओवरेटिंग की शिकायतों को  सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसलिए सरकार ने आबकारी नीति बदली है और सख्ती से उसका अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में 602 दुकानें आवंटित हुई हैं। आबकारी की ओवरेटिंग की शिकायतों पर लगाम लगाने को लेकर कैशलेस की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि स्वैपिंग के माध्यम से पादर्शिता लायी जा रही है। सभी अनुज्ञापी को रसीद देना भी अनिवार्य किया गया है, यदि कोई भी दुकानदार शराब की रसीद देने से मना करता है, तो उसकी टोल फ्री नम्बर पर शिकायत करें। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। यदि किसी अनुज्ञापी ने द्वारा दुकान में संबंधित ब्रांडों के रेट डिस्प्ले नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि, छह बार चालान करने के बाद भी यदि कोई अनुज्ञापी फिर भी ओवरेटिंग करता है, तो उसका लाईसेंस निरस्त करने की कार्रवाही की जाएगी।

You May Also Like