अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर की गई रिहर्सल, सामान्य योग प्रोटोकॉल का किया गया अभ्यास

Please Share

देहरादून: मंगलवार को एफ.आर.आई में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। इस दौरान आयुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन व पुलिस प्रशासन के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।

योग दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह 7 बजे से 7:45 बजे तक योग साधकों द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया। 45 मिनट तक चले योगाभ्यास में सैंकड़ों साधकों ने ग्रीवाचालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास किया। इसके अलावा योग रिहर्सल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियों को परखा गया।

You May Also Like