8वीं अंतर फ्रंटियर चट्टान आरोहण प्रतियोगिता शुरू, आईटीबीपी की चार टीमों ने किया प्रतिभाग

Please Share

मसूरी: आईटीबीपी अकादमी मसूरी में तीन दिवसीय 8वीं अंतर फ्रंटियर चट्टान आरोहण प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में आईटीबीपी के चार सीमांत की टीमों ने शिरकत की है। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीबीपी अकादमी के उप-निदेशक ब्रिगेडियर रामनिवास ने किया।

अकादमी परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम पार्ट में ‘कैजुअल्टी इवैकुएशन’ की विभिन्न तकनीकी का प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में ‘सिंगल सिलिंग, सिंगल कैरी’ प्रतियोगिता और ‘डबल सिंलिंग, सिंगल पोल’ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आईटीबीपी के पूर्वी सीमांत की टीम ने ‘सिंगल सिलिंग, सिगंल कैरी’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्तर-पूर्वी सीमांत की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

You May Also Like