उत्तराखंड: अनिल घिल्डियाल बने जच्चा-बच्चा के लिए फ़रिश्ता, मिली सराहना

Please Share

टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में विपरीत परिस्थितियों के बीच कई बार समय पर उपचार नहीं मिलने के चलते मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। वहीँ ऐसे ही हालत में एक माँ-बच्चे का फ़रिश्ता बने अनिल घिल्डियाल।

घटना के मुताबिक, टिहरी के फ़कोट ब्लॉक के सिल्कानी बाइरेन गाँव निवासी मधु देवी पत्नी देवेंद्र प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। जिसके चलते उन्होंने शाम करीब 4 बजे 108 एम्बुलेंस सेवा को फ़ोन कर बुलाया। महिला के गाँव से अस्पताल की दूरी तय करने में करीब 2 घंटे का समय लगता है। जिस पर 108 सेवा महिला के पास पहुंची, जिसमे चालक वाशु पाल और ईएमटी अनिल घिल्डियाल मौजूद थे। वहीँ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कुछ ही दूरी पर महिला प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। जिस पर ईएमटी अनिल घिल्डियाल ने शाम करीब 7 बजे महिला की सामान्य डिलीवरी कराई। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। तत्पश्चात परिजनों के कहने पर महिला को रास्ते से ही उसके घर वापस छोड़ा गया। इन सबके बीच महिला व उसके परिजनों ने 108 कर्मियों की खूब सराहना की।

You May Also Like