अमृतसर ब्लास्ट पर गरमाई सियासत, किरण रिजिजू की हादसे की निंदा

Please Share

नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में रविवार को हुए बम धमाके के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। हर कोई हादसे की निंदा कर रहा है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी अमृतसर हादसे को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने हादसे को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए इस हादसे की कड़ी निंदा की है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि अमृतसर में क्या हुआ हम इसकी निंदा करते हैं। हमारी पीड़ित परिवार के साथ पूरी सद्भावना है। बीते 4 सालों में इस तरह की कोई भी घटना नहीं हुई है। वो भी ऐसे शहर में। पठानकोट और उरी जैसे सीमावर्ती इलाकों को छोड़कर। हम अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में रविवार को एक धार्मिक सभा में ग्रेनेड हमला हो गया। इस दौरान हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, अमृतसर के अधिवाला गांव में ‘निरंकारियों” की एक धार्मिक सभा चल रही थी। इस दौरान धार्मिक आयोजन में करीब 250 लोग उपस्थित थे। इनमें से 3 की मौत को अलावे 15-20 लोग घायल बताये जा रहे थे।

You May Also Like