जम्मू-कश्मीर: अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित, दूसरे दिन भी इंटरनेट सेवाएं बंद

Please Share

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में नागरिकों की हत्याओं के खिलाफ अलगाववादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित है। घाटी में रविवार को प्रशासन ने कानून व्यवस्था बने रखने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की है औऱ सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद हैं। दक्षिण कश्मीर जिलों अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति है जहां विरोध प्रदर्शन का असर अधिक था। वहीं दक्षिण कश्मीर के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। और घाटी के कई अन्य जिलों में इंटरनेट की गति धीमी कर दी गई है। इसके अलावा घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच रेल सेवाएं रविवार को दूसरे दिन भी रद्द रही।

आपको बता दें कि पुलवामा में सुरक्षाबलों औऱ आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे। जबकि एक जवान भी घायल हुआ था। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई थी। जबकि बाद में सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया था। इस घटना में 7 नागरिकों की मौत हो गई थी।

You May Also Like