हरिद्वार के बाद अब नैनीताल में भी खनन विभाग को ई-नीलामी से मिले उत्साहवर्धक परिणाम

Please Share

नैनीताल: प्रदेश में पहली बार सरकारी कार्यों अथवा पट्टे आदि के आवंटन हेतु ई-आॅक्शन प्रक्रिया का क्रियान्वयन हुआ है। राज्य के विभिन्न जनपदों में चिन्हित उपखनिज लाॅटों के आवंटन के लिए सरकार द्वारा ई-निविदा सह ई-नीलामी की प्रक्रिया लागू की है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में ई-निविदा प्रक्रिया सम्पन्न होनी है तथा ई-निविदा के सफल घोषित निविदाकारों को ई-आॅक्शन में प्रतिभाग करने की अनुमति प्रदान करते हुए आॅक्शन की प्रक्रिया आॅनलाइन संपन्न किये जाने का प्रावधान है।

हरिद्वार के चार उपखनिज लाॅटों के लिए फरवरी के प्रथम सप्ताह में ई-नीलामी प्रक्रिया संपन्न की गयी, जिसमें आॅनलाइन बोली छः गुना से अधिक तक की गयी। इसी क्रम में गुरूवार को नैनीताल के भोरसा उपखनिज लाॅट हेतु आॅनलाइन ई-नीलामी प्रक्रिया संपन्न करायी गयी, जिसमें प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखी। आॅनलाइन बोली के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय निर्धारित था। लेकिन आॅनलाइन बोली दोपहर 03.50 बजे तक बढ़ती चली गई। आखिरकार ई-नीलामी में अधिकतम बोली रू5,07,14,400 प्राप्त हुई है, जो निर्धारित आधार मूल्य के लगभग 9 गुना है। निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिभागियों के मध्य जबरदस्त प्रतिस्पद्र्धा देखने को मिल रही है तथा सरकार को ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्ति के साथ-साथ अवैध खनन पर नियंत्रण हो जाने की पूर्ण संभावना है।

You May Also Like

Leave a Reply