महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार: आदित्य ठाकरे को बनाया जाएगा कैबिनेट मंत्री, अजित पवार फिर बने डिप्टी सीएम

Please Share

मुंबई:  महाराष्ट्र सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज दोपहर एक बजे उद्धव ठाकरे सरकार का कैबिनेट विस्तार शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 36 मंत्री शपथ लेंगे, इनमें 25 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री और एक डिप्टी सीएम शामिल हैं। कांग्रेस के अशोक चव्हाण को भी कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह दी गई है । अजित पवार को लेकर महाराष्ट्र के जानकारों का कहना है कि शरद पवार के पास इसके सिवाए कोई और विकल्प नहीं था।

जानकारों की माने तो शरद पवार के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी का दूसरा बड़ा नाम अजित पवार ही हैं। अजित पवार की प्रशासन में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है। सूत्रों के मुताबिक ये भी जानकारी सामने आई है  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उन्हें अपने मंत्रिमंडल में चाहते थे।

You May Also Like