ट्रांसफॉर्मर घोटाले में पिटकुल विभाग के 11 अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

Please Share

देहरादून। उर्जा विभाग के पिटकुल महकमे में हुए ट्रांसफार्मर घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। विभाग ने पिटकुल के 11 अधिकारियों को चार्जशीट थमा दी है। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि घोटाले के इस मामले में 11 अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

आपको बता दें कि मेसर्स प्डच् कंपनी से लिए गए ट्रांसफॉर्मरों में भारी दिक्कतें पाई गई। दून के झाझरा सब स्टेशन पर 5 करोड़ रुपए का जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था, वह लगाने के दौरान ही दो बार खराब हो गया। गौरतलब है कि बीते साल हैलो उत्तराखंड न्यूज़ द्वारा इस मुद्दे को बेबाकी से दिखाया गया था। 

मामला से उर्जा विभाग की कुंभकर्णी नींद टूटी तो कार्रवाई करते हुए 5 अफसरों को सस्पेंड किया गया था और अब जबकि जांच पूरी हो चुकी है, तो मामले में 11 अधिकारियों को नामजद चार्जशीट सौंप दी गई है। साथ ही सभी आरोपी अधिकारियों को एक महीने में अपनी सफाई देने के लिए कहा गया है।

कुछ इस तरह है आरोपी अधिकारियों की लिस्ट

अनिल कुमार – मुख्य अभियंताए पिटकुल

अजय कुमार अग्रवालए – मुख्य अभियंताए पिटकुल

राकेश कुमार – सुपरिटेंडेंट इंजीनियर

कार्तिक दुबे – सुपरिटेंडेंट इंजीनियर

मुकेश अधिशासी – अभियंता

सतीश कुमार – अधिशासी अभियंता

राजेश कुमार गुप्ता – अधिशासी अभियंता

एस डी शर्मा – अधिशासी अभियंता

मनोज बहुगुणा –  अधिशासी अभियंता

शीशपाल सिंह – अधिशासी अभियंता

राहुल अग्रवाल –  सहायक अभियंता

जीरो टॉलरेंस का खुला एक और चिट्ठा!

You May Also Like

Leave a Reply