लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 36 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Please Share

देहरादून: दून पुलिस से सुचिना मिले कि कैंट थाना द्वारा पुलिस चौकी बिंदाल, पुलिस चौकी सर्किट हाउस व पुलिस चौकी पंडित बॉडी में अलग अलग पुलिस टीम गठित कर दिनांक 13/06/2020 को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए थाना क्षेत्र में 17 व्यक्तियो को धारा 188 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में 10 अन्य व्यक्तियों को 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया, जिनसे 28500 रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया। इन व्यक्तियों को पूर्व में भी कई बार हिदायत दी जा चुकी थी।

यह भी पढ़ें: क्वारेंटाईन सेंटर में युवक के आत्महत्या पर नोडल अधिकारी व डाक्टर निलंबित – मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

वहीं दून पुलिस द्वारा अलग अलग जगहों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 03 और अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 51 और व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले 132 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 28 वाहनों को सीज भी किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, रात 9 बजे की रिपोर्ट, 26 और कोरोना पॉज़िटिव

You May Also Like

Leave a Reply