अब लेट नहीं होगी ट्रेन, रेलवे ने निकाला ये नया फॉर्मूला…

Please Share

नई दिल्ली: रेलगाड़ियों की लेटलतीफी को लेकर आए दिन लोगों को दिक्कतों  का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर रेलवे ने इस समस्या से निपटने का फैसला लिया है। रेलवे ने एक नए आदेश के तहत 12 जुलाई से उत्तर रेलवे से चलने वाली लगभग 93 रेलगाड़ियों के सफर की अवधि को 15 मिनट से बढ़ाकर एक घंटे तक करने का फैसला लिया है। इससे ट्रेन अब अपने गंतव्य स्टेशन पर देरी से पहुंचेगी, लेकिन तकनीकी रूप से ट्रेनों को लेट नहीं कहा जाएगा।

रेलवे के मुताबिक, पिछले काफी समय से ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों का रेलवे के प्रति गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि यह बदलाव फिलहाल अस्थायी है। जरूरी संरक्षा कार्यों के पूरा होने के बाद गाड़ियों को पूर्व निर्धारित समय पर चलाया जाएगा। रेलवे के मुताबिक इस नई व्यवस्था के तहत गाड़ियों के चलने के समय में सुधार होगा।

You May Also Like