आतंकियों की धमकी के बीच घाटी में मतदान शुरू, केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात

Please Share

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में पहले चरण में मतदान जारी है। अलगाववादियों ने मतदान का बहिष्कार किया है तो वहीं, आतंकियों ने हमला करने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पुलिस की मानें तो, कश्मीर की वर्तमान स्थिति उम्मीदवारों को खुलेआम प्रचार करने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि उनकी जान को खतरा है। अलगाववादियों ने चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है, आतंकवादियों ने इन चुनावों में हिस्सा लेने वालों को निशाना बनाने की धमकी दी है। पुलिस ने यहाँ उम्मीदवारों को सुरक्षा दी है और उनमें से ज्यादातर लोगों ने सुरक्षित ठिकानों पर शरण ले रखी है।

स्थिति ऐसी है कि, वे प्रचार ही नहीं कर सकते। सरकार ने भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उम्मीदवारों का ब्योरा नहीं डाला है। कहीं कोई विवरण नहीं है, केवल उम्मीदवार को ही पता है कि वह चुनाव लड़ रहा है। शायद, उसके परिवार को भी पता नहीं है, इतनी गोपनीयता है। लेकिन केंद्रों पर लगी लाइन बताती है कि वोटर आतंकियों की धमकी से बेपरवाह होकर मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्सुक हैं, चुनाव को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गईं, अन्य जगह स्पीड घटाकर 2जी किया गया।

You May Also Like