आपदा बचाव में लगा प्रशासन, कनेक्टिविटी की समस्या के चलते आ रही परेशानियां

Please Share

पिथौरागढ़: जिले के मुनस्यारी, धारचूला, बंगापानी मे आई जल प्रलय के बाद प्रशासन चौथे दिन भी राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है। मदकोट थाना क्षेत्र मे हरकोट नाले में गुरूवार को एक व्यक्ति का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। वहीँ जहाँ ये व्यक्ति नाला पार करते समय पुल टूटने से बह गया था। चैदांस घाटी में 4 लोग जो हिमखोला में लापता हो गये थे उनको ढूढने का काम जारी है।

प्रशासन का कहना है कि, अभी भी आपदाग्रस्त क्षेत्र मे 13 सड़के बंद हैं। जिसके कारण मुनस्यारी और धारचूला की दारमा, व्यास और चौदास घाटी में कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है। जल प्रलय मे 11 पुल भी बह गयेे हैं। इनको रिस्टोर करने का काम किया जा रहा है। साथ ही 37 पेयजल की लाइनें भी आपदा मे ध्वस्त हो गई, जिनको रिस्टोर का काम किया जा रहा है। प्रशासन सभी विभाग और एसडीआरएफ की टीम के साथ राहत और बचाव के कामों में लगा हुआ है। प्रशासन ने एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ मिलकर अभी तक करीब 120 लोगों को विभिन्न स्थानों से सुरक्षित स्थानों पर पहूंचाने का काम किया है।

You May Also Like