13 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप का खिताब

Please Share

13 साल बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप का खिताब 2 Hello Uttarakhand News »

जापानः आज भारतीय महिला हॉकी की टीम ने चीन को कड़ी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर दिया है। भारत ने चीन को 5-4 से मात देते हुए एशिया कप का खिताब जीता है।

रविवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने शानदार खेल दिखाते हुए रोमांचक मुकाबले में चीन को 5-4 से हराया और खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाई कर लिया है।

बता दें कि भारत ने क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान और सेमीफाइनल में गत चैम्पियन जापान को हराया। कोच हरेंद्र सिंह की टीम ने ग्रुप चरण में सिंगापुर को 10-0 , चीन को 4-1 और मलेशिया को 2-0 से मात दी थी। भारतीय टीम इससे पहले 2009 में बैंकाक में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी जब उसे चीन ने 5-3 से शिकस्त दी थी।

You May Also Like

Leave a Reply