नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सरकार के टाइपो एरर निकलने शुरू हुए हैं। और अभी कई और टाइपो एरर निकलेंगे। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए हम केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे। जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता, तब तक हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न बैठने देंगे और न ही सोने देंगे।
Congress President Rahul Gandhi: JPC, #Rafale, farm loan waivers, demonetization, typo errors will soon emerge in everything. People have been lied to, farmers & small traders are being looted. Demonetization is the biggest scam in the world. pic.twitter.com/gP9QTxj6eF
— ANI (@ANI) December 18, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के दूसरे दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘दबाव डालकर’ पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करवाएंगे।
राहुल ने कहा कि ‘हिंदुस्तान में एक तरफ मजदूर किसान हैं तो दूसरी तरफ 15 -20 अमीर है। मोदी जी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए 15-20 लोगों के जेब में डाला है। हमारी चुनाव में जीत हिंदुस्तान के गरीब जनता की है। मोदी जी के दो हिंदुस्तान हैं। एक हिंदुस्तान 15-20 लोगों का कर्ज माफी का, दूसरा गरीब लोगों का और किसानों का है। हमनें वादा किया किया था दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्यों में भी जल्द कर्ज माफ होगा। मोदी जी चार साल से पीएम हैं, किसान का एक रुपया माफ नहीं किया।